शूटिंग पोवर्टी – इस प्रतियोगिता अब बंद है

दुनिया के आधे से ज्यादा गरीब लोग एसे देशों में रहते है जो कि हिंसक संघर्ष के दौर से गुजर रहे है या उस जोखिम पर खडे है या उससे अभी उभरे है । अभी तक अंतरराष्ट्रीय शस्त्र व्यापार का कोई भी समजौता नहीं होने के कारण संघर्ष और शस्त्र हिंसा को बिना रोक टोक से प्राप्त हथियार और दारूगोले से बल मिलता है । भ्रष्टाचार हथियार के वैश्विक व्यापार के चक्र में तेल घिसने का काम करता है ।

परिणाम स्वरूप हथियार सिर्फ युद्धभूमि में ही कोहराम नहीं मचाता है । नागरिकों का मरना और नुकसान, असुरक्षा की भावना और शस्त्रों के व्यापार से जुडे खर्च के कारण गरीब समाज को अरबों रूपये का बोझ झेलना पडता है । इस वजह से अच्छे भावि की खोज करनेवाले अनगिनत लोगों की आशा और अरमान हतोत्साह हो जाते है ।

नवयुवान फिल्म मेकर के रूप में जब आप प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है तब आप के लिए यह चुनौती है कि आप कैसे इन सारी मानव कहानियों को इस विनाशकारी परिस्थिति में अपने शब्दों में कैसे जीवित कर पाओगे ।

देखिए : अच्छी ट्रीटमेन्ट कैसे लिखते हैं


.

SUBSCRIBE TO OUR MAILING LIST